भिवंडी :- भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुरलेकर ने सोमवार को आर्थिक वर्ष २०१८-२०१९ के लिए ९४८ करोड ८३ लाख ६३ हजार का वार्षिक बजट मनपा स्थाई समिति अध्यक्ष मो. इमरान खान के समक्ष पेश किया. जिसमें टैक्स में किसी प्रकार की कोई वृध्दि नहीं की गई हैउक्त मौके पर महापौर जावेद दालवीस्थाई समिति सदस्य संतोष शेट्टीविरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवल सुमित पाटील, विकास निकाम, मदन बुआ नाईक, बाबा बाउद्दीन, प्रकाश टावरे, संजय म्हात्रे, नित्यानंद नाड़ारतफज्जुल अंसरी आदि मौजूद थे.
बकाया वसूलने पर फोकस
• गौरतलब हो कि, भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुरलेकर ने सोमवार को आर्थिक वर्ष २०१८-२०१९ के लिए ९४८ करोड़ ८३ लाख ६३ हजार वार्षिक बजट मनपा स्थाई समिति अध्यक्ष मो. इमरान खान समक्ष पेश किया. हालांकि यह बजट पिछले वर्ष २०१७-२०१८ के ५६० करोड़ की अपेक्षा करीब डेढ़ गुना से अधिक है. बजट मनपा क्षेत्र में राजस्व बढाये जाने पर विशेष जोर दिया गया जिससे शहर का सर्वंगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
• मनपा आयुक्त की गैर मौजूदगी में उपायुक्त दीपक कुरलेकर व्दारा प्रस्तुत भिवंडी मनपा के रिएलिस्टिक आर्थिक बजट में टोरेंट पावर की बकाया रकम सहित स्टेम पानी प्राधिकरण । को प्राधान्य देते हुए बजट में जोड़ा गया है. मनपा आयुक्त रहे डायोगेश म्हसे के सपनों के बजट में मूल जमा राजस्व ९४८ करोड़ के मुकाबले करीब ९२५ करोड़ खर्च का अनुमान नागरिकों सुविधा पर फोकस किया गया है.
मौलिक नागरिक सुविधाओं पर जोर
• १– २०१७–२०१८ की शेष बैलेंस राशि ४९ लाख के साथ भिवंडी मनपा ९४८ करोड़ रूपये शहर की मूलभूत सुविधाओं एवं प्रशासन कार्यो पर खर्च करेगी
• २– भिवंडी मनपा आयुक्त रहे डा. योगेश म्हसे ने बजट में भिवंडी मनपा क्षेत्र में शहरवासियों की सुविधा हेतु अनेक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया है.
३– बजट प्रमुख प्राविधानों में जलापूर्ति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किया जाना, शहर की आंतरिक सड़कों का नया निर्माण व दुरूस्ती, शौचालय एवं शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है.
परिवहन योजनाओं का समावेश
आर्थिक वर्ष २०१८-२०१९ के बजट की प्रमुख योजनाओं में स्वास्थ्य सेवाएं, हास्पिटल निर्माण, महिला बाल कल्याण एवं दिव्यांग हेतु योजनाएं, शहर स्थित उद्यान व वराला देवी तालाब का शुशोभीकरण, भूमि गटर आदि के विकास सहित बाजार विकास योजनाएं एवं नागरिकों की सुविधा हेतु परिवहन योजनाओं का पुख्ता तरीके से समावेश बजट में किया गया है. देखना है नये आगामी आयुक्त भिवंडी शहर को क्या दिशा प्रदान करते हैं.